Johnson & Johnson के बेबी पाउडर से कैंसर? मुकदमों को निपटाने के लिए कंपनी देगी 542 अरब रुपये
कंपनी पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने मुआवजा देने की बात कही है.
Johnson & Johnson will pay $6.5 billion to settle lawsuits News: जॉनसन एंड जॉनसन (JNJ) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अमेरिका में उनके खिलाफ चल रहे हजारों मुकदमों को निपटाने के लिए अगले 25 वर्षों में 6.5 अरब डॉलर (करीब 542 अरब रुपये) का भुगतान करेगी। बता दे कि कंपनी पर आरोप है कि कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर वाले तत्व मिले हुए हैं। इसे लेकर कंपनी पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने मुआवजा देने की बात कही है.
इन मामलों ने दशकों तक जॉनसन एंड जॉनसन के लिए वित्तीय और जनसंपर्क संबंधी परेशानी पैदा की, कंपनी ने तर्क दिया कि उसके अब बंद हो चुके टैल्कम बेबी पाउडर और अन्य टैल्कम उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित थे। जॉनसन एंड जॉनसन और उसकी सहायक कंपनियों के खिलाफ दायर लगभग 99 प्रतिशत मुकदमों में आरोप लगाया गया है कि इसके टैल्कम पाउडर से कैंसर होता है। कानूनी पचड़े में पड़ने के बाद कंपनी ने उस पाउडर की बिक्री पर बैन लगा दिया था। मामले में केस चलने पर कंपनी ने कहा था कि वो मुआवजा देने को तैयार है।
(For more news apart from Johnson & Johnson will pay $6.5 billion to settle baby powder cancer cases, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)