Bangladesh Flood News: बांग्लादेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, 11 जिलों में 59 लोगों की मौत
आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं और 53 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
Bangladesh Flood News: बांग्लादेश में बाढ़ के कारण कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। देश के 11 प्रभावित जिलों में से ज्यादातर जिलों में बाढ़ का पानी कम हो गया है, लेकिन प्रभावित लोगों का संघर्ष जारी है. इस आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं और 53 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. यह जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग बेघर हो गए हैं. फसल की बर्बादी ने कम आय वाले परिवारों, विशेषकर किसानों को न केवल उनके घरों से, बल्कि उनकी आजीविका से भी वंचित कर दिया है। मौलवीबाजार के कुलौरा उपजिला के मीरपारा गांव की 65 वर्षीय नरुन बेगम ने कहा, 'बाढ़ के पानी ने मेरे मिट्टी के घर को बहा दिया। इस दुनिया में मेरा एक ही घर था. अब मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है.
(For more news apart from Bangladesh Flood News: Flood wreaks havoc in Bangladesh, 59 people died in 11 districts, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)