न्यूजीलैंड: अफगानी मूल की महिला फरजाना याकूबी की हत्या के मामले में पंजाबी युवक को उम्रकैद की सजा

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

पिछले साल दिसंबर में आरोपी कंवरपाल सिंह ने अफगानी मूल की महिला फरजाना याकूबी की हत्या कर दी थी.

photo

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 21 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में एक पंजाबी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी युवक की पहचान कंवरपाल सिंह के रूप में हुई, जो ईस्ट ऑकलैंड में रहता था. अफगानी मूल की महिला की पहचान फरजाना याकूबी के रूप में हुई है। कंवरपाल को कम से कम 17 साल तक पैरोल नहीं मिलेगी.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आरोपी कंवरपाल सिंह ने अफगानी मूल की महिला फरजाना याकूबी की हत्या कर दी थी. याकूबी की हत्या के एक दिन बाद 20 दिसंबर, 2022 को कंवरपाल को गिरफ्तार कर व्हाइटएक्रे कोर्ट में पेश किया गया। कंवरपाल सिंह के माता-पिता भारत में रहते हैं। याकूबी ने ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से कानून की पढ़ाई कर  रही थी। उनके पिता कई साल पहले तालिबान शासन से बचकर अफगानिस्तान से शरणार्थी के रूप में न्यूजीलैंड आए थे। याकूबी के दो भाई और तीन बहनें हैं।