Taiwan Hospital Fire News: ताइवान के अस्पताल में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

यह आग ‘क्रैथॉन’ तूफान से बुरी तरह प्रभावित पियंगटंग प्रांत में लगी।

Taiwan hospital fire At least eight people dead latest news in hindi

Taiwan Hospital Fire At least eight people dead latest News in Hindi: दक्षिणी ताइवान के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि द्वीप पर तूफान का कहर जारी है।

यह आग ‘क्रैथॉन’ तूफान से बुरी तरह प्रभावित पियंगटंग प्रांत में लगी। यहां दोपहर में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान ने दस्तक दी है और द्वीप के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

अस्पताल में हुई इन मौतों का कारण धुएं से दम घुटना बताया गया है। घटना की फिलहाल जांच की जा रही है। अस्पताल से दर्जनों अन्य मरीजों को सुरक्षित निकालकर पास के शरण स्थलों में ले जाया गया। मरीजों को निकालने और आग बुझाने में चिकित्साकर्मियों तथा दमकल कर्मियों की सहायता के लिए सैनिकों को बुलाया गया।(pti)

(For more news apart from Taiwan Hospital Fire At least eight people dead latest News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)