अमेरिका : कार हादसे में सिख दंपत्ति की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

एक कार चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

America: Sikh couple killed in car accident

वाशिंगटन: अमेरिका में एक सड़क हादसे में सिख दंपत्ति की मौत हो गई। एक समाचार चैनल की खबर में यह जानकारी दी गई। केओएमओ न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक हादसा पिछले शुक्रवार को उस वक्त हुआ था जब परमिंदर सिंह बाजवा और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर बाजवा अपने दो बच्चों को स्कूल बस स्टॉप से ​​लेने जा रहे थे तभी वाशिंगटन के केंट में एक कार चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

‘वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल ट्रूपर’ रिक जॉनसन के हवाले से खबर में कहा गया है कि चालक का ध्यान भटक गया था तथा जैसे ही वह अपना फोन उठाने के लिये आगे बढ़ा तभी अचानक से उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दंपत्ति को टक्कर मार दी।

खबर के मुताबिक, परमिंदर और हरप्रीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। परमिंदर, 'सिख राइडर्स मोटरसाइकिल ग्रुप' का हिस्सा थे। इस समूह ने दंपत्ति के दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए धन जुटाने की मुहिम शुरू की है।