ट्विटर के अच्छे दिनों का हुआ अंत , How to delete Twitter account - गूगल पर सर्च कर रहे हैं लोग

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

एलन मस्क के ट्विटर पर कब्जे के बाद से ‘ट्विटर अकाउंट कैसे करें डिलीट’, लोग ये सर्च कर रहें हैं।

Twitter's good days come to an end, How to delete Twitter account - People are searching on Google

New Delhi ; दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है।  ट्विटर के मालिक बनते ही उन्होंने कई ऐसे निर्णय लिए है जो लोगों के लिए एक बड़ा धक्का है। सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां कर्मचारी पर काम का दबाव साफ-साफ दिख रहा है। और अब एक और खबर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है,  ट्विटर अकाउंट को कैसे डिलीट करें लोग ये गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क  ने जब से ट्विटर को अपने हाथ में लिया है लोग ट्विटर से अपना नाता तोड़ रहे है।  वो गूगल पर ट्विटर अकाउंट कैसे डिलीट करें ये लगातार सर्च कर रहें  है। ‘ट्विटर अकाउंट कैसे करें डिलीट’, इस सर्च को लेकर लेकर गूगल पर 500 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है।