North Korea के तानाशाह Kim Jong ने फिर बनाया अजीबो-गरीब कानून, सुनकर हो जाओगे हैरान

Rozanaspokesman

देश

किन जोंग ने अपने देश में नया फरमान जारी किया है. इस फरमान के मुताबिक अब उनके देश के लोगों को बम और बारूद जैसे नाम रखने होंगे.

North Korea's dictator Kim Jong has once again made a strange law, you will be surprised to hear

North Korea: North Korea के तानाशाह Kim Jong अपनी अजीबो-गरीब और हैरतअंगैज कारनामों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर Kim Jong की ऐसी ही सनक देखने को मिल रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि किन जोंग ने अपने देश में नया फरमान जारी किया है. इस फरमान के मुताबिक अब उनके देश के लोगों को बम और बारूद जैसे नाम रखने होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक देश का कोई भी व्यक्ति सिंपल नाम नहीं रख सकता लोगो को ये साल खत्म होने से पहले अपने नाम को बदलना होगा और कुछ ऐसे नाम रखने होंगे जिसे सुनकर सामने वाले को खौफ महसूस हो जैसे बम ,बारूद, और सॅटॅलाइट आदि जैसे नाम. 

सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया है की कोई भी माता-पिता अपने बच्चो का नाम सिंपल और साधारण नहीं रख सकता अगर कोई ऐसा करता हे तो उसे जुरमाना भी भरना पड़ सकता है या फिर उस से भी ज्यादा भयानक सजा भुगतनी पड़ सकती है 

इसके साथ ही ये नियम और सजा उन लोगो पर भी लागु होगी जो साल खतम होने तक अपना नाम नहीं बदलेंगे। 

सरकार ने पहले लोगो को अनुमति दे दी थी कि लोग दक्षिण कोरिया के लोगो की तरह अपना नाम अपने अनुसार रख सकते है लेकिन फिर से अब इस नियम को रद्द कर दिया गया है और नया नाम रखने का आदेश दे दिया गया है 

सरकार का कहना है की प्रत्येक व्यक्ति के नाम का एक राजनीतिक अर्थ निकलना चाहिए लोगो को इस बात से रिलेटिड लगातार नोटिस भेजा जा रहा है और अब उनके पास सिर्फ साल ख़त्म होने तक ही समय रह गया है 

हालांकि काफी लोग अपने नाम बदलने से हिचकिचा रहे है उनका कहना है की कोई इंसान किसी से खुद का नाम रखने का हक़ कैसे छीन सकता है