बांग्लादेश में 46 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, बच्चों समेत आठ लोगों की मौत
घटना के बाद ज्यादातर यात्री तैरकर किनारे आ गए और कम से कम चार लोगों को बचा लिया गया है.
ढाका: बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां 46 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई. जिससे आठ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जब नाव राजधानी ढाका से करीब 30 किलोमीटर दूर नदी में जा रही थी, तभी रेत से भरे एक जहाज से टकराकर पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से अब तक तीन महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद ज्यादातर यात्री तैरकर किनारे आ गए और कम से कम चार लोगों को बचा लिया गया है.
लोहाजंग फायर सर्विस स्टेशन अधिकारी कैस अहमद ने कहा कि अब तक हमने आठ लोगों के शव बरामद किए हैं और उनमें से चार को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। नदी किनारे एक बच्चे समेत दो शव पड़े हैं.