भारतीय मूल का 6 वर्षीय बच्चा एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का...

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की जारी खबर के अनुसार ओम, उसके पिता मयूर गर्ग (38) और मां गायत्री महेंद्रम (39) ने 28 सितंबर को 10 दिन की ट्रेकिंग शुरू की थी।

6-year-old Indian-origin boy youngest child to reach Everest base camp

सिंगापुर  : सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के छह वर्षीय ओम मदन गर्ग ने नेपाल में एवरेस्ट आधार शिविर की ट्रेकिंग को पूरा किया है और इस चढ़ाई को पूरा करने वाले सबसे कम उम्र का सिंगापुरी नागरिक होने के नाते सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह पाई है।

ओम ने अक्टूबर में अपने माता-पिता के साथ 10 दिन की यह यात्रा की थी और 65 किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद 5,364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नेपाल के दक्षिण आधार शिविर पहुंचा।.   इससे पहले ओम के माता-पिता उसे वियतनाम, थाइलैंड तथा लाओस की साहसिक यात्राएं करा चुके हैं, जब वह महज ढाई महीने का था।.

 ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की सोमवार को जारी खबर के अनुसार ओम, उसके पिता मयूर गर्ग (38) और मां गायत्री महेंद्रम (39) ने 28 सितंबर को 10 दिन की ट्रेकिंग शुरू की थी। उनके साथ एक गाइड और दो पोर्टर (कुली) थे।.  किंडरगार्टन 2 का छात्र ओम कहता है, ‘‘मैं पूरी दुनिया देखना चाहता हूं।’’.  मयूर इंडोनेशिया, रूस और तंजानिया में पर्वतारोहण कर चुके हैं और नवंबर 2021 में उन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा की थी।