Philippines Bus Accident : फिलीपींस में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 25 लोगों की दर्दनाक मौत
यहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई.
Philippines Bus Accident News In Hindi: फिलीपींस में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि फिलीपींस में एक बस में दर्जनों लोग यात्रा कर रहे थे. एंटिक प्रांत में बस के चट्टान से गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
गवर्नर रोडोरा कैडियाओ ने कहा कि बस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है. जबकि चार की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़े: Tripti Dimri News : नेशनल क्रश बनी 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी ने रणबीर कपूर को बताया अपना पहला प्यार
मिली जानकारी के अनुसार बस इलोइलो शहर से एंटिक प्रांत में सैन जोस डी ब्यूनाविस्टा जा रही थी. अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और यह बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि बस में कुल 53 यात्री मौजूद थे. शवों को खड्ड से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.