America News: भारत-अमेरिका संबंधों में सुधार के बीच अहम घोषणा, भारतीय परमाणु कंपनियों पर से प्रतिबंध हटाएगा USA

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

कुछ भारतीय कंपनियों पर दशकों से प्रतिबंध लगा हुआ है।

America will lift Restrictions on Indian nuclear companies News In Hindi

America will lift Restrictions on Indian nuclear companies News In Hindi: अमेरिका जल्द ही परमाणु ऊर्जा का कारोबार करने वाली कई भारतीय कंपनियों पर लगा प्रतिबंध हटाएगा. यह फैसला भारत-अमेरिका परमाणु संबंधों में अहम साबित हो सकता है. कुछ भारतीय कंपनियों पर दशकों से प्रतिबंध लगा हुआ है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि उनका देश असैन्य परमाणु क्षेत्र में सहयोग की अनुमति देने के लिए 'प्रतिबंधित सूची' में शामिल भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध हटाने के फैसले को अंतिम रूप दे रहा है। भारत और अमेरिका ने मार्च 2006 में एक नागरिक परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए, लेकिन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध यथावत रहे।

(For more news apart from Delhi Assembly Elections 2025 election schedule News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)