Bangladesh Violence: नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त
यहां बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ दिनों के लिए भारत में रह सकती हैं।
Bangladesh Violence: बंग्लादेश में इस समय हालात बहुत ही खराब हो गए हैं. हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पीएम शेख हसीना देश छोड़ चुकी है वहीं अब देश में अंतरिम सरकार बन चुकी है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी. संसद भंग होने के बाद राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.
यहां बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ दिनों के लिए भारत में रह सकती हैं। ब्रिटेन में शरण पाने की उनकी उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं. वहां की सरकार ने संकेत दिया है कि ब्रिटेन पहुंचने पर बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
समाचार एजेंसी पीटीआ के मुताबिक ई शेख हसीना को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है.
बांग्लादेश में मंगलवार को अवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों के कम से कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए। इसमें अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं।
वहीं सोमवार को यहां के प्रसिद्ध अभिनेता शांतो खान और उनके पिता सलीम खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सलीम अवामी लीग पार्टी से जुड़े थे.
बांग्लादेशी अभिनेता शांतो खान और उनके निर्माता पिता सलीम खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सलीम हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े थे। उन्होंने हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान पर आधारित फिल्म बनाई थी.
ढाका से आई एक खबर के मुताबिक, वह सोमवार को अपने घर से भाग रहे थे. फर्रकाबाद बाजार में भीड़ ने उन्हें घेर लिया. शांतो खान ने 'बाबूजान', 'तुंगीपारा मियां भाई' और 'बिक्सोव' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला चल रहा था।
(For more news apart from Bangladesh Violence: Nobel laureate Muhammad Yunus appointed head of interim government of Bangladesh, stay tuned to Rozana Spokesman)