Mozambique News: मोजाम्बिक में डूबी नाव, 90 से अधिक की मौत, कई लापता

विदेश, अमरिका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुई इस नाव में करीब 130 लोग सवार थे, जो कि नाव की क्षमता से काफी ज्यादा थे.

Boat sinks in Mozambique more than 90 dead news in hindi
(For more news apart from Boat sinks in Mozambique more than 90 dead news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Mozambique News: ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बीक में रविवार देर रात एक  बड़ा हादसा हुआ है. यहां लोगों से भरी एक नाव समुद्र में डूब गई, जिससे 91 लोगों की मौत हो गई है.  बताया जा रहा है कि मृत लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुई इस नाव में करीब 130 लोग सवार थे, जो कि नाव की क्षमता से काफी ज्यादा थे.  ऐसे में नाव समुद्र में डुब गई. जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 लोगों को बचाया जा सका है, वहीं कई लोग लापता है. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें बचाव टीम को लोगों को रेस्क्यू करते देखा जा सकता है.

खबर है कि नाव पर सवार लोग मोजाम्बीक के लुंगा से नामपुला प्रांत स्थित मोजाम्बीक आईलैंड जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये लोग हैजा की बीमारी से बचने के लिए पलायन कर रहे थे। जानकारी दे दें कि जनवरी 2023 से अफ्रीका के कई देशों में हैजा बीमारी फैली है। वहीं मोजाम्बीक ​​​​​​का नामपुला प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों में से एक है। 
 
(For more news apart from Boat sinks in Mozambique more than 90 dead news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)