Earthquake News : भूकंप के झटकों से फिर हिली मेक्सिको की धतरी, दहशत में आए लोग, वानुअतु में भी...

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

भूकंप को लेकर शहर भर में अफरा-तफरी मच गई.

Earthquake News in Mexico City today news In Hindi

Earthquake in Mexico: मेक्सिको में भूकंप के झटके से एक बार धरती कांपी है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के दौरान मेक्सिको सिटी की इमारतें हिल गईं। हालांकि, इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि यहां पहले भी भूकंप आ चुका है.

देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार,  गुरुवार (7 दिसंबर) दोपहर (स्थानीय समय) के समय मध्य मेक्सिको में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। मेक्सिको सिटी में भूकंप से इमारतें हिल गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के बाद लोग इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर जमा हो गए। भूकंप को लेकर शहर भर में अफरा-तफरी मच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी राजधानी में भूकंप का अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालाँकि, संघीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:03 बजे प्यूब्ला राज्य में मैक्सिको सिटी से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में चियाउतला डी तापिया गांव के पास आया। पूरे मेक्सिको सिटी में भूकंप के अलार्म बजने लगे, जिससे लोग व्यवसायों और घरों से बाहर भागे। 

वानुअतु में भी भूकंप 

बता दें कि दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित द्वीप राष्ट्र वानुअतु में भूकंप आया. इसकी 7.1 तीव्रता मापी गई. वहीं अब यहां सुनामी की भी चेतावनी दी गई है. USGS के बताया कि भूकंप का केंद्र देश की राजधानी पोर्ट विला से 338 किलोमीटर दूर था. गौरतलब है कि  वानुअतु में भूकंप का आना काफी सामान्य है.

(For more news apart from Earthquake News in Mexico City today news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)