लंदन में भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को तीन साल जेल की सजा

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

धिकारी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और अदालत ने चार साल से ज्यादा वक्त के लिए उसके वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया।

सांकेतिक फोटो

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के उस पुलिस अधिकारी को तीन साल जेल की सजा सुनाई है, जिसके द्वारा खतरनाक तरीके से चलाई जा रही कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी। अधिकारी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और अदालत ने चार साल से ज्यादा वक्त के लिए उसके वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया।

पुलिस कांस्टेबल (पीसी) नदीम पटेल (28) जून 2021 में आपातकालीन नम्बर 999 पर आई कॉल के बाद मौके पर जल्द पहुंचने के लिए पर तेज़ गति से पुलिस का गश्ती वाहन चला रहे थे, तभी उनके वाहन ने 25 वर्षीय शांते डैनियल-फोल्क्स को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

लंदन की ओल्ड बेली अदालत की जूरी ने इस मामले में पटेल की गाड़ी के आगे कार चला रहे पीसी ग्रे थॉमसन (31) को भी लापरवाही से वाहन चलाने का दोषी पाया है।  ‘क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) की विशेष अपराध प्रभाग की प्रमुख रोज़मेरी आइंस्ली ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि पटेल और थॉमसन को मिली सज़ा ने डैनियल-फोल्क्स के परिवार को मुश्किल वक्त में कुछ सुकून दिया होगा।