Israel Hamas Ceasefire: PM मोदी ने ट्रम्प और नेतन्याहू से की बात, गाजा सीजफायर प्लान पर सहमति की दी बधाई
नेतन्याहू और ट्रम्प व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में मीटिंग के बाद हाथ मिलाते हुए। फोटो 29 सितंबर 2025 की है।
Israel Hamas Ceasefire: पीएम मोदी ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधक-मुक्ति समझौते पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी। नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बीच में रोककर पीएम मोदी से बात की। (PM Modi congratulated Trump and Netanyahu on the agreement on Gaza ceasefire plan)
पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना बंधकों को छुड़ाने और लोगों की मदद करने में कारगर है। भारत ऐसी कोशिशों का हमेशा समर्थन करता है। मोदी और ट्रम्प ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर भी बात की।
इससे पहले इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते (पीस डील) के पहले चरण पर सहमति जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'जल्द ही सभी इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा और इजराइल अपनी सेना को एक तय लाइन तक वापस बुलाएगा। यह मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है। '
फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा पहले चरण के तहत गाजा में इजराइल के बंधक बनाए गए लोगों को सोमवार तक रिहा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि वे सभी सोमवार को वापस आ जाएंगे।' वहीं, इस हफ्ते के आखिर तक ट्रम्प मिस्र जा सकते हैं।
समझौते के 72 घंटे के अंदर बंधकों की रिहाई होगी
यह समझौता मिस्र में 8 अक्टूबर को हुई इनडायरेक्ट बातचीत के बाद हुआ है। समझौते में गाजा से इजराइली सेना की वापसी और कैदियों की अदला-बदली शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समझौते के लागू होने के 72 घंटे के भीतर लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा।
इजराइल सरकार के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल को उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई जल्द शुरू होगी। बंधकों की रिहाई में मृत लोगों के शव भी शामिल हैं।
कतरी मध्यस्थों ने भी समझौते की पुष्टि की है। हालांकि, इसके आगे की जानकारी बाद में घोषित करने की बात कही।
इजराइल गाजा से पीछे हटेगा
कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल गाजा से अपनी सेना पीछे हटाएगा। हमास ने ट्रम्प और गारंटर देशों से अपील की है कि वे इजराइल से समझौते का पूरी तरह पालन करवाएं। इसपर ट्रम्प ने कहा कि सभी पक्षों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 20 सूत्रीय प्लान की शुरुआती सफलता के बाद खुशी जताई और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की. इस दौरान नेतन्याहू ने खुशी जताते हुए कहा कि अब दुनियाभर में हो रही उनकी आलोचना पर विराम लगेगा।
इसके साथ ही ट्रम्प ने कतर, मिस्र और तुर्किये को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'यह अरब, इजराइल, अमेरिका और आसपास के सभी देशों के लिए एक महान दिन है।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए 48 लोगों को सोमवार को रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'वे (बंधक) वहां बहुत भयानक स्थिति में हैं। वो जमीन की गहराई (सुरंगों में) में हैं और अब उन्हें छुड़ाने के लिए बहुत कुछ हो रहा है. हमें लगता है कि वे सभी सोमवार को वापस आ जाएंगे…
इसमें मृतकों के शव भी शामिल होंगे। 'हमास के पास फिलहाल 48 बंधक हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर किए अचानक हमले में 1,200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोग बंधक बनाए गए थे।
इनमें से अधिकतर बंधक रिहा हो चुके हैं। हमास के पास फिलहाल 48 लोग बंधक हैं. इनमें कम से कम 26 मृतकों के शव हैं, 20 लोगों के जीवित होने की खबर है. बाकी दो की स्थिति पर कोई खास जानकारी नहीं है। बंधकों में एक शव उस इजरायली सैनिक का भी है जो 2014 में मारा गया था।
(For more news apart from PM Modi congratulated Trump and Netanyahu on the agreement on Gaza ceasefire plan news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)