Big explosion in Italy's Milan, many vehicles burnt
मिलान: इटली के शहर मिलान में गुरुवार को बड़ा धमाका हुआ. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ वाहनों में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, धमाका एक वैन में हुआ। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
इतालवी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका ऑक्सीजन टैंक वाली एक वैन में हुआ था. आतंकी हमले की अभी कोई सूचना नहीं है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट में किस तरह का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयंकर था कि धुआं दूर से नज़र आ रहा था. जानकारी के मुताबिक ये धमाका मिलान के पोर्ट रोमाना इलाके में हुआ है.
मिलान शहर इटली का बड़ा पर्यटन स्थल है. इस फैशन और डिजाइन की वैश्विक राजधानी भी कहा जाता है.