SVB संबंधी प्रस्ताव करदाताओं की धनराशि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है : बाइडन

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि वे इस समस्या के एक त्वरित समाधान पर पहुंचे है, जो अमेरिकी श्रमिकों ..

SVB proposal ensures safety of taxpayers' money: Biden

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश के लोगों और कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने संबंधी प्रस्ताव से करदाताओं की धनराशि को कोई खतरा पैदा नहीं होगा और वे भरोसा रखें कि बैंक में जमा उनका धन जरूरत पर उन्हें मिल जाएगा। बाइडन ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि वह सोमवार को इसकी भी जानकारी देंगे कि अमेरिका आर्थिक सुधारों की रक्षा के लिए कैसे एक लचीली बैंकिंग प्रणाली को बनाए रखेगा।

कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसे शुक्रवार को कैलिफोर्निया के वित्तीय संरक्षण और नवाचार विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था। बाद में फेडेरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन को इसका रिसीवर नियुक्त किया है।

बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर वित्त विभाग के सचिव और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक ने एसवीबी और सिग्नेचर बैंक में समस्याओं के समाधान के लिए बैंकिंग नियामकों के साथ पूरी लगन से काम किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि वे इस समस्या के एक त्वरित समाधान पर पहुंचे है, जो अमेरिकी श्रमिकों और छोटे व्यवसायों की रक्षा करता है और हमारी वित्तीय प्रणाली को सुरक्षा प्रदान करता है। इसका समाधान यह भी सुनिश्चित करता है कि करदाताओं की धनराशि को जोखिम में न डाला जाए। अमेरिकी लोगों और कारोबारियों को यह विश्वास करना चाहिए कि जब उन्हें उनकी जमा पूंजी की आवश्यकता होगी तो वे उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। ’’