नाइजीरिया: वायुसेना की बड़ी कार्रवाई, बोको हरम के 100 आतंकियों को किया ढेर

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोको हरम के आतंकियों की लोकेशन एक खुफिया रिपोर्ट से मिली थी।

Air Force's major action

नाइजीरियाई वायुसेना ने हाल ही में आतंकी संगठन बोको हरम के ठिकाने पर कई हवाई हमले किए हैं। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। वायुसेना ने इसका लाइव फुटेज भी जारी किया है। बोको हरम पूर्वी अफ्रीका का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है। इस संगठन की क्षेत्र के कई देशों में मजबूत पकड़ है। यह आतंकी संगठन मादक पदार्थों की तस्करी और अपहरण से लेकर रंगदारी जैसी अवैध गतिविधियों में भी संलिप्त है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोको हरम के आतंकियों की लोकेशन एक खुफिया रिपोर्ट से मिली थी। दरअसल, ये सभी आतंकी बोको हरम की यूनिट  JAS से ताल्लुक रखते थे। वायुसेना ने करीब एक हफ्ते पहले इस ऑपरेशन की तैयारी की थी और फिर इसे वोजा इलाके में अंजाम दिया। यही वह इलाका है जिसे इस आतंकी संगठन का गढ़ माना जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना ने 9 से 11 जून के बीच कई हवाई हमले किए। यह मंदरा क्षेत्र का पहाड़ी इलाका है और यहां जमीनी अभियान चलाना मुश्किल है क्योंकि आतंकवादी पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं और जब जमीनी सेना नीचे आती है तो उन्हें पहाड़ियों से होने वाली गोलीबारी का सामना करना पड़ता है।