California News: कैलिफोर्निया के पहले सिख विधायक डॉ. जसमीत कौर बैंस को लगातार मिल रही धमकियां

विदेश, अमरिका

भारतीय मूल के चार लोगों ने उन्हें उनके कार्यालय में आकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी.

California News: California's first Sikh MLA Dr. Jasmeet Kaur Bains is receiving continuous threats.

California News: कैलिफ़ोर्निया के पहले सिख विधायक डॉ. जसमीत कौर बैंस को लगातार धमकियां मिल रही हैं और वह काफी परेशान हैं. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 1984 के दौरान भारत में हजारों सिखों के नरसंहार के खिलाफ उन्होंने पिछले साल कैलिफोर्निया विधानमंडल में एक प्रस्ताव पेश किया था, जो पारित भी हो गया. इसके बाद भारतीय मूल के चार लोगों ने उन्हें उनके कार्यालय में आकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी.

तब से, उन्हें 100 से अधिक धमकी भरे टेक्स्ट संदेश मिल चुके हैं। डॉ  जसमीत कौर बैंस ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक बार उन्होंने पार्किंग में खड़े ट्रक में बैठे एक व्यक्ति को बेकर्सफील्ड स्थित उनके आवास की तस्वीरें लेते देखा था. इसके अलावा उनके घर के बाहर लगे पोस्ट बॉक्स का दरवाजा भी कई बार टूटा हुआ पाया गया है.    


(For more news apart from California News: California's first Sikh MLA Dr. Jasmeet Kaur Bains is receiving continuous threats, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)