लीबिया में तूफान और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 7 हजार लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई इलाकों में शव पानी में तैरते देखे गए हैं.
नई दिल्ली: अफ्रीकी देश लीबिया में तूफान डेनियल और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. तूफ़ान के बाद 10,000 की आबादी वाले डर्ना शहर के पास दो बांध टूट गए. इससे पूरा शहर तबाह हो गया है. जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 6,900 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. अब तक 6886 शव मिल चुके हैं. केवल 700 शवों की पहचान की गई है। 20 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं.
लीबियाई सुरक्षा बलों के मुताबिक, 4 देश तुर्की, इटली, कतर और यूएई बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता मुहैया करा रहे हैं। यहां मेडिकल उपकरण, दवाइयां और खाना पहुंचाया जा रहा है. मिस्र, जॉर्डन, ट्यूनीशिया और कुवैत ने भी मदद करने की बात कही है. संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका भी आपातकालीन निधि जारी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई इलाकों में शव पानी में तैरते देखे गए हैं. कई घरों में शव जला दिए गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि समुद्र में शव तैरते देखे गए हैं. हालात इतने ख़राब हैं कि मृतकों को दफ़नाने तक की जगह नहीं है. सड़कों पर लाशें देखी जा सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक, बंदरगाह शहर डर्ना के पास दो तटबंध थे, जो तूफान और बाढ़ के कारण टूट गए. इनमें से एक तटबंध की ऊंचाई 230 फीट थी। यह बांध पहले ही नष्ट हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2002 के बाद से इन बांधों का रखरखाव नहीं किया गया है। बचाव कार्य में लगे 123 जवानों की पहचान नहीं हो पाई है. यही वजह है कि अब सेना भी बेबस नजर आ रही है. देश के चुनिंदा हवाईअड्डे किसी भी भारी या मालवाहक विमान के वहां उतरने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। यही कारण है कि यहां सहायता प्रदान करना कठिन होता जा रहा है।