PM Modi reached Cyprus News: साइप्रस पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी, X पर पोस्ट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने लिखा, साइप्रस पहुँच गया हूँ। विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति श्री निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार।
PM Modi reached Cyprus, posted information on X news in hindi
PM Modi reached Cyprus News: प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस पहुँच गए है। बता दें कि विदेश यात्रा पर होने की जानकारी के साथ पीएम ने इसको लेकर तस्वीरें भी साझा की। जहां, साइप्रस में अनका भव्य स्वागत हुआ।
वहीं इस दौरान पीएम ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, साइप्रस पहुँच गया हूँ। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति श्री निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।
(For more news apart from PM Modi reached Cyprus, posted information News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)