photo
कोलंबो - उत्तरी श्रीलंका के मंकुलम इलाके में दो वाहनों की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राजधानी कोलंबो से जाफना जा रही एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, साल 2022 में दक्षिण एशियाई देश में करीब 19,740 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2,485 लोगों की मौत हो गई.