यूक्रेनी गायिका उमा शांति ने पुणे में दर्शकों पर फेंका तिरंगा, मामला दर्ज
पुलिस ने गायिका उमा को नोटिस जारी किया है.
नई दिल्ली: मशहूर यूक्रेनी गायिका उमा शांति विवादों में घिर गई हैं. उन पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप है. उनके खिलाफ पुणे में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, शांति पीपल म्यूजिकल बैंड से जुड़ी गायिका उमा शांति पुणे के मुंडवा के एक क्लब में परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर तिरंगा फेंक दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिससे लोगों का गुस्सा आ गया. पुलिस ने गायिका उमा को नोटिस जारी किया है.
गायिका उमा शांति एक इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत (ईडीएम) शो प्रस्तुत करती हैं। इसमें वह वैदिक मंत्रों पर परफॉर्म करती हैं। वह सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुणे के मुंडवा इलाके के एक क्लब में परफॉर्म कर रही थीं।
कार्यक्रम में उमा शांति का प्रदर्शन करते हुए तिरंगा फहरा रही थीं. अचानक उन्होंने दर्शकों पर तिरंगा फेंक दिया. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो राष्ट्रवादी भड़क उठे.