इजरायल-हमास युद्ध का अमेरिका पर अमानवीय असर, शख्स ने मासूम पर चाकू से किए अनगिनत वार

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

हेट क्राइम का ये मामला इलिनोइस में शिकागो शहर के आस पास का बताया जा रहा है.

Accused Joseph Czuba and victim child.

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर अमेरिका पर भी देखने को मिला. यहां एक 71 साल के शख्स ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की 26 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। बच्चा फिलिस्तीनी-अमेरिकी परिवार से था. शख्स ने 32 वर्षीय महिला को गंभीर रूप से घायल  कर दिया। पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने दोनों पर उनके धर्म के आधार पर हमला किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेट क्राइम का ये मामला इलिनोइस में शिकागो शहर के आस पास का बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान 71 साल के जोसेफ कज़ुबा के तौर पर हुई है. घटना 14 अक्टूबर की है.

बता दें, शिकागो में विल काउंटी शेरिफ दफ्तर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 71 साल के बुजुर्ग ने हमास और इजरायल में चल रहे युद्ध से प्रभावित होकर और पीड़ितों के मुस्लिम होने की वजह से उनपर ये हमला किया. अधिकारियों को दोनों पीड़ित शनिवार की सुबह शिकागो से लगभग 65 किमी दूर एक घर में मिले थे. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि लड़के को बड़े चाकू से 26 बार वार किया गया था.वहीं, लड़के की मां पर एक दर्जन से ज्यादा वार चाकू से हमला किया गया. वह अस्पताल में भर्ती और इसका इलाज चल रहा है. 

 पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कज़ुबा को गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी उनका मकान मालिक है. पुलिस ने बताया कि महिला ने हमले के बीच में किसी तरह फोन कर पुलिस को बुलाया. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों पीड़ित बाथरूम में खून से लथपथ मिले. पुलिस ने आरोपी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हत्या का प्रयास, घृणा अपराध के दो मामले और घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.