गरीबी के खिलाफ दशकों से जारी वैश्विक लड़ाई में ‘डिजिटल तकनीक’ काफी कारगर: मोदी

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में डिजिटल माध्यमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल खाई अब भी बहुत गहरी है।

Prime Minister Modi at the G20 Summit

बाली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘डिजिटल क्रांति’ को इस युग का सबसे उल्लेखनीय बदलाव बताते हुए कहा कि गरीबी के खिलाफ दशकों से जारी वैश्विक लड़ाई में ‘डिजिटल तकनीक’ का उचित इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में समूह की अध्यक्षता भारत को सौंपे जाने के अवसर पर कहा, ‘‘गरीबी के खिलाफ दशकों से जारी वैश्विक लड़ाई में ‘डिजिटल तकनीक’ का उचित इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि डिजिटल समाधान जलवायु परिवर्तन से निपटने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वैश्विक महामारी के दौरान डिजिटल तकनीक को घर से कामकाज की सुविधा उपलब्ध कराने और कार्यालयों को कागज रहित बनाने में काफी कारगर पाया था।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में डिजिटल माध्यमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल खाई अब भी बहुत गहरी है।

मोदी ने कहा, ‘‘भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अनुभव किया है कि अगर हम डिजिटल बुनियादी ढांचे को समावेशी बनाएंगे तो इससे सामाजिक-आर्थिक बदलाव हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘डेटा फॉर डेवलपमेंट’ का सिद्धांत भारत की जी20 अध्यक्षता के विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का अभिन्न हिस्सा रहेगा।

मोदी ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना जी-20 नेताओं की जिम्मेदारी है कि ‘डिजिटल क्रांति’ के लाभ कुछ ही लोगों तक सीमित न रहें।