America Accident News: अमेरिका में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

कार चला रहे महिला के पति घायल हो गए। यह परिवार रंगा रेड्डी जिले के टेकुलापल्ली गांव का रहने वाला था।

America Accident Telangana family Three members died News In Hindi

 America Accident Telangana family Three members died News In Hindi: अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जिनमें सॉफ्टवेयर पेशेवर एक महिला और उसका छह वर्षीय बेटा भी शामिल है। मृतकों के परिजनों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महिला के पिता मोहन रेड्डी ने बताया कि ट्रक से हुई इस दुर्घटना में प्रगति रेड्डी (35), उसके बेटे और उसकी सास (56) की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे महिला के पति घायल हो गए। यह परिवार रंगा रेड्डी जिले के टेकुलापल्ली गांव का रहने वाला था।

(For More News Apart From America Accident Telangana family Three members died News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)