अमेरिका: बीच पर घूमने गई तीन दोस्तों की बेरहमी से हत्या, बंधे मिले शव, परिवार और दोस्तों को भेजा ये आखिरी मैसेज

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

संदेश में एक ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ होने वाला है।"

America: Three friends who went for a walk on the beach were brutally murdered

न्यूयॉर्क: तीन अमेरिकी लड़कियों ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि वो अपनी जिंदगी के आखिरी सफर पर जा रही हैं और कभी वापस नहीं आएंगी. इन लड़कियों को बेरहमी से प्रताड़ित कर मार डाला गया। पुलिस को तीनों के शव जमीन में दबे मिले। इनकी पहचान 21 साल की नाएली तापिया, 21 साल की यूलियाना मकिआस और 19 साल की डैनिसी रेयना के तौर पर हुई है। 7 अप्रैल को तीनों के शव मिले थे, उनके गले काटे गए थे और शव बंधे हुए थे। उनके मुंह ढके हुए थे। ये लड़कियां 4 अप्रैल को लापता हो गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लड़कियां बीच पर घूमने गई थीं. इस बीच, उनमें से दो ने अपने दोस्तों और परिवार को संदेश भेजे। इससे पता चलता है कि उन्होंने खतरे का अनुमान लगा लिया था। संदेश में एक ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ होने वाला है।"

खबरों में कहा जा रहा है कि मारने से पहले उन्हें टॉर्चर किया गया था. हत्या के बाद पांच अप्रैल को शवों को जमीन में गाड़ दिया था। यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय मछुआरे ने पुलिस को इलाके से आ रही बदबू की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि उस इलाके के पास कुत्ते घूम रहे हैं.

तपिया  ने अपनी बहन को लाइव लोकेशन भेजते हुए लिखा, 'मैं ऐसे बस ऐसे ही भेज रही हूं।' उस समय रात के 11.10 बज रहे थे। इसके बाद उनका कोई मैसेज या कॉल नहीं आया। लोकेशन उसी इलाके में थी जहां वह मृत पाई गई थी। इसके अलावा रैयना ने अपनी दोस्त को भेजे मैसेज में कहा, 'मुझे इस बात का अहसास है कि कुछ होने वाला है और अगर मुझे कुछ हो जाता है तो याद रखना कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'

इन लड़कियों के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लड़कियों की उम्र काफी कम थी। उन्होंने बीच के कपड़े पहने हुए थे। उनके पास फोन भी आया है। एस्मेराल्डास प्रांत में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक मकिआस पेशे से सिंगर थीं. तापिया 4 साल की बच्ची की मां थीं और रेयना एक स्टूडेंट. मकिआस मनोविज्ञान, कानून और ट्रैवल में भी करियर बनाना चाहती थीं.