मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत, अमेरिकी अदालत ने दी मंजुरी

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

एनआईए ने कहा है कि वह राजनयिक माध्यमों से उसे भारत लाने की कार्यवाही शुरू करने को तैयार है।

Photo

वाशिंगटन :  मुंबई के 26/11 हमलों के एक आगोपी को जल्द ही भारत लाया जाएगा. कैलिफोर्निया स्थित एक अमेरिकी अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मामले में वांछित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति दे दी है।

जिला अदालत की न्यायाधीश जैकलीन चूलजियान ने 16 मई के आदेश में कहा कि अदालत का निष्कर्ष है कि 62 वर्षीय राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है जिनमें उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है।

छब्बीस नवंबर 2008 को मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमलों में भूमिका को लेकर भारत द्वारा प्रत्यर्पण का अनुरोध किए जाने पर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कहा है कि वह राजनयिक माध्यमों से उसे भारत लाने की कार्यवाही शुरू करने को तैयार है।

 साल 2008 के 26 नवंबर को मुंबई में आतंकी हमले हुए थे। लश्कर के आतंकियों ने यहां गोलीबारी और बम धमाके किए थे। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे। वहीं लगभग 300 लोग जख्मी थे।