Finland Helicopter Crash: फिनलैंड में बड़ा हादसा, हवा में आपस में टकराए दो हेलीकॉप्टर, 5 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे।

Finland Helicopter Crash two helicopters collided in air, 5 people died News In Hindi

Finland Helicopter Crash two helicopters collided in air, 5 people died News In Hindi: फिनलैंड में बड़ा हादसा हुआ है, यहां हवा में ही दो हेलिकॉप्टरों की आपस में टक्कर हो गई। भीषण टक्कर के बाद दोनों हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के समय दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पांच लोग सवार थे।

बचाव व जांच कार्य जारी

फिनिश पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "इस दुर्घटना में कई लोग मारे गए हैं। पीड़ितों की पहचान की जा रही है और पुलिस और अन्य आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव एवं जांच कार्य में लगी हुई हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे। एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग बैठे थे और दूसरे में दो लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा फिलनैंड के कौटुआ शहर के पास दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में यूरा हवाई अड्डे के पास एक जंगली इलाके में हुई है।

(For More News Apart From Finland Helicopter Crash two helicopters collided in air, 5 people died News In Hindi,  Stay Tuned To Spokesman Hindi)