नेपाल के राष्ट्रपति ने 670 कैदियों की जेल की सजा की माफ
सिफारिश के आधार पर इन 670 कैदियों की जेल की सजा माफ की गई है।
काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को 670 कैदियों की सजा माफ कर दी। इनमें उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी भी शामिल हैं। संविधान दिवस के अवसर पर सरकार की सिफारिश के अनुसार यह कदम उठाया गया है। नेपाल में 20 सितंबर, 2015 को नये संविधान की उद्घोषणा की गयी थी।
राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता शैलजा रेगमी भट्टाराई ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल द्वारा अपनी एक बैठक में की गई सिफारिश के आधार पर इन 670 कैदियों की जेल की सजा माफ की गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन कैदियों को 20 सितंबर को रिहा किया जाएगा। 20 सितंबर को नेपाल में संविधान दिवस मनाया जाता है। काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार मंत्रिमंडल की सिफारिश पर गणतंत्र दिवस, संविधान दिवस और दसईं उत्सव के दौरान विचाराधीन कैदियों एवं सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने की परिपाटी रही है । लेकिन ऐसे फैसले बार बार विवादों में घिर जाते रहे हैं।