ब्रिटेन के डिप्टी पीएम डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ना पड़ा पद
गुरुवार को विभिन्न लोक सेवकों द्वारा आरोप लगाए गए थे
Britain's Deputy PM Dominic Raab resigns, know why he had to leave the post
लंदन: ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उनपर ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को धमकाने और बुरे बर्ताव करने के आरोप लगाए गए हैं।
गुरुवार को विभिन्न लोक सेवकों द्वारा आरोप लगाए गए थे और इस मामले में ऋषि सुनक को एक स्वतंत्र रिपोर्ट भी सौंपी गई थी। इसके बाद से ही ब्रिटिश न्याय मंत्री राब के फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
49 वर्षीय राब ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनकी आचरण रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो आरोप बरकरार हैं। हालांकि, राब ने कहा कि वे गलत थे और कहा, "मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने के लिए बाध्य हूं, लेकिन इसने मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर सभी को खारिज कर दिया है"।