Malaysia King Coronation News: मलेशिया के 17वें राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की ताजपोशी
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को शनिवार को आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया।
Sultan Ibrahim Ibni Sultan Iskandar News In Hindi:मलेशिया के अरबपति राजा, सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को शनिवार को आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया। जहां इब्राहिम इस्कंदर की शनिवार को ताजपोशी हुई। बता दें कि मलेशिया ने शनिवार को एक मोटरसाइकिल सवार अरबपति सुल्तान को भव्य समारोह के बीच अपने नए राजा के रूप में पदस्थापित किया। राजनीतिक संकट के समय में इस पद को महत्वपूर्ण माना जाता है।
65 वर्षीय राजा सुल्तान इब्राहिम का राज्याभिषेक समारोह कुआलालंपुर के राष्ट्रीय महल में हुआ, जो जनवरी में देश के 17वें सम्राट के रूप में उनके शपथ ग्रहण के बाद हुआ। मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें एक अनोखी व्यवस्था है जिसके तहत हर पांच साल में सिंहासन का परिवर्तन सदियों पुराने इस्लामी राजघराने के नेतृत्व वाले नौ मलेशियाई राज्यों के शासकों के बीच होता है।
गौर हो कि ये दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रणाली के तहत नौ जातीय मलय राज्य शासक पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए मलेशिया के राजा बनते हैं, जिसकी शुरुआत 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिलने के साथ हुई थी। वहीं मलेशिया में यूं तो राजा बनने का तरीका पहले से तय है। इसके बावजूद एक गुप्त मतदान होता है। इसमें बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता है।
बता दें कि मलेशिया में 13 राज्य हैं, लेकिन केवल नौ में ही राजसी परिवार हैं, जिनमें से कुछ की जड़ें सदियों पुराने मलय साम्राज्यों से जुड़ी हैं, जो ब्रिटिशों द्वारा एकीकृत किए जाने से पहले तक स्वतंत्र राज्य थे।
(For more news apart from Coronation of Sultan Ibrahim Iskandar, the 17th king of Malaysia news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)