America Politics News: बाइडन ने कमला हैरिस को सौंपी पार्टी की कमान, कहा- लोकंत्रत की रक्षा के लिए सबसे बेहतर शख्स
उन्होंने कहा कि हैरिस एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति होंगी।
America Politics News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने औपचारिक तौर पर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान अपनी डिप्टी व पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस को सौंप दी। उन्होंने कहा कि हैरिस एक ऐतिहासिक राष्ट्रपति होंगी। वह लोकंत्रत की रक्षा के लिए सबसे बेहतर शख्स हैं। बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में अचानक पहुंचीं हैरिस ने बाइडन का उनके योगदान के लिए आभार जताया और लोगों से देश की बेहतरी के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
अमेरिका के शहर शिकागो में डेमेक्रेटिक पार्टी के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) का सोमवार रात पूरे जोश के साथ आगाज हुआ। जब राष्ट्रपति जो बाइडन मंच पर पहुंचे तो उनका लोगों ने खड़े होकर तालियों के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा, मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मैं अपने देश से अधिक प्रेम करता हूं। हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए। हमसभी को मिलकर डोनाल्ड ट्रंप को हराना और कमला तथा टिम को क्रमशः राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना चाहिए।... क्या आप कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं?
भावुक हुए बाइडन... बोले- कभी सीनेट के लिए काफी युवा था, अब राष्ट्रपति के लिए बुजुर्ग
बाइडन सम्मेलन में काफी भावुक दिखे। वह अपनी बेटी एश्ले को गले लगाते हुए आंसू पोंछते नजर आए। बाइडन ने अपनी 50 वर्षों से अधिक की राजनीतिक यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, कभी मैं सीनेट सदस्य बनने के लिए काफी छोटा था, क्योंकि मेरी उम्र 30 साल नहीं हुई थी। अब राष्ट्रपति के रूप में बने रहने के लिए बहुत बुजुर्ग हो चुका हूँ। बाइडन ने 49 मिनट भाषण दिया और उनके स्वागत में चार मिनट से अधिक समय तक तालियां बजती रहीं।
बाइडन के पिछड़ने पर उम्मीदवार बनीं हैरिस :
बाइडन ने पिछले माह अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट में पिछड़ने पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर हैरिस का नाम आगे किया था। हैरिस नवंबर में होने वाले आम चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को भाषण देंगी।
(For more news apart from America Politics News: joe Biden handed over the command of the party to Kamala Harris, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)