Dubai Air Show Turns Tragic: दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

तेजस जेट के क्रैश होने की यह दूसरी घटना है।

Dubai Air Show Turns Tragic: Indian Tejas fighter jet crashes at Dubai Air Show, pilot killed

Dubai Air Show Turns Tragic: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहे एयर शो के दौरान एक डेमो फ्लाइट में हुआ। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:40 बजे हुई। हादसे में तेजस के पायलट की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि भारतीय वायुसेना ने भी की है। विमान गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का घना गुबार दिखाई दिया। (Indian Tejas fighter jet crashes at Dubai Air Show news in hindi) 

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है। तेजस जेट के क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने के कारण तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

दुबई एयर शो में अंतरराष्ट्रीय विमानों का प्रदर्शन किया जाता है, जहां दुनिया की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, वायुसेनाएं और तकनीकी कंपनियां अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार प्रणालियाँ और एरोस्पेस तकनीक प्रस्तुत करती हैं। पाँच दिनों तक चलने वाले इस एयर शो का शुक्रवार को अंतिम दिन था।

बता दे दुबई एयर शो की शुुरुआत 1989 हुई थी। इसे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस इसमें शामिल हुआ था।

(For more news apart from Indian Tejas fighter jet crashes at Dubai Air Show news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)