Brazil Accident News: ब्राजील में सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत, ट्रक और बस की टक्कर में जिंदा जले लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 38 की मौत हो गई और मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है.
Brazil Accident 38 people died News In Hindi: राजस्थान के जयपुर में बीते दिन एक भयानक दुर्घटना में लगी आग ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। ऐसा ही एक दर्दनाक और भयानक हादसा ब्राजील में भी हुआ है। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बस में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस में सवार 38 लोगों की मौत हो गई. आग में जलने से उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 38 की मौत हो गई और मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 3 को समय रहते बस से उतार लिया गया।
यह दुर्घटना मिनस गेरैस प्रांत में टेओफिलो ओटोनी के पास बीआर-116 राजमार्ग पर हुई। घायलों का इलाज टेओफिलो ओटोनी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी।
हादसा भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक भी अपनी स्पीड में था लेकिन अचानक बस का टायर फट गया. बस बीच सड़क पर घिसटती चली गई। बस और ट्रक दोनों चालक अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख सके। दोनों आपस में टकराए और बस में आग लग गई।
(For more news apart from Brazil Accident 38 people died News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)