PM Modi News: कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ
जब दोनों नेता मिले तो उनके बीच एक अलग रिश्ता और गर्मजोशी देखने को मिली।
PM Modi News In Hindi: यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने एक दुसरे के साथ मुताकात की, इस दौरान सामने आई तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं।
जब दोनों नेता मिले तो उनके बीच एक अलग रिश्ता और गर्मजोशी देखने को मिली। पीएम मोदी बड़े भाई की तरह युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति के कंधे पर न सिर्फ हाथ रखते दिखे, बल्कि उन्हें गले भी लगाते दिखे।
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की 'मार्टिरोलॉजिस्ट' में एक साथ नज़र आए। इस दौरान जब पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया तो वह काफी गंभीर नजर आए। पीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर बात कर रहे थे, ये तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही हैं। एक तस्वीर में पीएम मोदी ज़ेलेंस्की से बात करते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ेलेंस्की से खास बातचीत में वह कोई खास संदेश भी दे सकते हैं। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। यह प्रतिमा 2020 में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित की गई थी।
(For more news apart from PM Modi met Ukrain President in Kiev, placed his hand on Zelensky's shoulder news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)