अमेरिका में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री वितरण के जुर्म में भारतीय को 15 साल की कैद

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि उसे 12 दिसंबर 2022 को 30 साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी।

Indian jailed for 15 years for distributing child sexual abuse material in US

वाशिंगटन : अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया कि क्रूज़ पोत पर काम करने वाले भारतीय मूल के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को बाल यौन उत्पीड़न की सामग्री वितरित करने के जुर्म में संघीय जिला अदालत ने 15 साल जेल की सज़ा सुनाई है।

विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोवा के रहने वाले एंजेलो विक्टर फर्नांडीस ने 2022 में संदेश भेजने वाले एक ऐप से डेनियल स्कॉट क्रो को बच्चों से जुड़े 13 अश्लील वीडियो भेजे थे। फर्नांडीस ने बच्चों का यौन उत्पीड़न करने को लेकर क्रो से बातचीत भी की थी। संघीय अभियोजक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अज्ञात शख्स से बात करते हुए फर्नांडिस ने बच्चों के उत्पीड़न का जिक्र किया था।

क्रो ने एक नाबालिग को फुसलाने और बाल अश्लील फिल्म बनाने का गुनाह स्वीकार किया था। मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि उसे 12 दिसंबर 2022 को 30 साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी।