Indian youth dies after wall collapses in Singapore
सिंगापुर: सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिक्स्ट्रिक में एक इमारत की दीवार गिरने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य परिषद ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना 15 जून को हुई, जब तंजोंग पागर इलाके में फ़ूजी ज़ेरॉक्स टावर को गिराने का काम किया जा रहा था।
परिषद ने बताया कि 20 वर्षीय विनोद कुमार विध्वंस स्थल के बाहर फुटपाथ से जा रहा था, तभी एक दीवार उस पर आ गिरी। वह इस स्थल पर काम करता था। परिषद ने कहा कि निर्माण मजदूर कुमार के शव को चार घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से निकाला गया। कुमार भारत के तमिलनाडु राज्य का रहने वाला था।