Russia-Ukraine War: रूस में शुरू हुई पुतिन के खिलाफ बगावत! वैगनर ग्रुप ने दे डाली धमकी

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री को पद से हटाने का एलान किया है जिसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। 

photo

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध के बीच अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।  दरहसल यहां रूस के वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध बगावत कर दी है। येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री को पद से हटाने का एलान किया है जिसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। 

कभी पुतिन के करीबी रहे वैगनर प्राइवेट आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि उनके 25,000 सैनिक मरने के लिए तैयार हैं और वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बढ़ रहे हैं.

प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भी रवाना कर दिया है। बता दें कि स्तिथि को देखते हुए पुतिन ने रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की सुरक्षा कड़ी करने के लिए मॉस्को में टैंकों की तैनाती करने के आदेश जारी किए है.

 समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि येवगेनी ने एक नए ऑडियो मैसेज में कहा, "हम सभी मरने के लिए तैयार हैं. सभी 25,000 और उसके बाद दूसरे 25,000. हम रूसी लोगों के लिए मर रहे हैं."

बता दें कि इस आर्मी का इतना डर है कि क्रेमलिन में पुतिन की सुरक्षा के लिए टैंक तैनात कर दिए गए हैं.

जानकारी दे दें कि प्रिगोझिन पहली बार यूक्रेन में रूसी हमले के बाद चर्चा में आए थे.  प्रिगोझिन और पुतिन काफी करीबी रहे हैं।