Donald Trump Arrest: 20 मिनट तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

जमानत के लिए ट्रंप को 2 लाख डॉलर का मुचलका भरना पड़ा. साथ ही उन्हें कुछ शर्तें भी रखीं गई.

Donald Trump Surrenders at Atlanta Jail in Georgia Election Interference Case

अटलांटा: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार सुबह फुल्टन काउंटी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर फुल्टन काउंटी जेल ले गई. पुलिस रिकॉर्ड में वह कैदी नंबर P01135809 के तौर पर दर्ज था.आरोपी के तौर पर ट्रंप की फोटो (मगशॉट) भी ली गई और इसके 20 मिनट बाद उन्हें शर्तों के साथ जमानत भी मिल गई, वो जेल से बाहर आ गए. 

जमानत के लिए ट्रंप को 2 लाख डॉलर का मुचलका भरना पड़ा. साथ ही उन्हें कुछ शर्तें भी रखीं गई. शर्तों में कहा गया है कि इस मामले में ट्रंप उन गवाहों को डराएंगे-धमकाएंगे नहीं जो उनके खिलाफ हैं.

बतादें कि  ट्रंप ऐसे  पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका मगशॉट बंदी बनाकर ले जाया गया। जमानत मिलने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वे एक आरोपी की तरह जेल में दिख रहे हैं.