Kamala Harris News: ट्रम्प पर कमला का हमला, कहा- ट्रम्प जीते तो अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

ट्रम्प केवल अमीरों के लिए काम करने वाले- कमला हैरिस

Kamala attack on Trump, said- If Trump wins, he will destroy the economy news In hindi

Kamala Harris News In Hindi: उपराष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के कार्यकाल में अमेरिका आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया।

सामने आई जानकारी के मुताबिक एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कमला ने कहा, ट्रम्प के समय में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 1930 की महामंदी के बाद सबसे बुरी स्थिति में थी।

ट्रम्प ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियों को खत्म कर दिया व छोटे व्यवसायों को दबाने का काम किया। उनके कार्यकाल में अमेरिका ने कई ऑटो प्लांट्स खो दिए। वह जीते तो अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे।

 इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपना विजन रखा। साथ ही मध्यम वर्ग व छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने की भी बात कही।

वहीं इस दौरान ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैरिस के एक क्लिप को पोस्ट कर कहा, मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सका!

(For more news apart from Kamala attack on Trump, said- If Trump wins, he will destroy the economy news in hindi, stay tuned to Spokesman hindi)