Otis Hurricane Mexico : मैक्सिको में तूफान ओटिस का कहर, नौ लाख की आबादी वाला शहर उजड़ा, 27 की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

इसने देश में इसने 27 लोगों की जान ले ली है। 

Hurricane 'Otis' came to Mexico, 27 people died, the scene of destruction all around

Otis Hurricane Mexico News In Hindi : अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में इन दिनों तबाही का मंजर देखन को मिल रहा है. यहां तूफान 'ओटिस' ने दश्तक दी है जिसने अब तक  27 लोगों की जान ले ली है.  खबरें की मानें तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. तूफान की वजह सं कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को तैनात किया जा रहा है। मैक्सिको सरकार की मानें तो यह देश में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली और खतरनाक तूफानों में से एक है। इसने देश में इसने 27 लोगों की जान ले ली है। 

नौ लाख की आबादी वाले शहर को किया तबाह

अगर ओटिस तूफान की बात करें तो इसने मैक्सिको में बुधवार को श्रेणी 5 के तूफान के रूप में तबाही मचाई। तूफान इतना तेज था कि इसने लोगों के घरों,  गाडियों, बिजली के खंभों, पेड़ों और मोबाइल टावरों को बहुत नुकसान पहुंचाया। बता दें कि इस तूफान ने लगभग 9 लाख की आबादी वाला शहर अकापुल्को को पुरी तरह तबाह कर दिया है. 

चार लोग लापता

प्रशांत महासागर के तट पर स्थित मेक्सिको में इस तूफ़ान की रफ़्तार 165 मील प्रति घंटा थी. तूफान से हुए नुकसान का आकलन करते हुए राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने बताया कि अकापुल्को में जो भी हुआ वह वास्तव में विनाशकारी है। सरकार के अनुसार चार लेग अभी भी लापता है. वहीं सरकार ने आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी है. 

 

(For more news apart from  Otis Hurricane Mexico News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)