Donald Trump News: ‘मेरे पास बेहतरीन आंकड़े हैं’,ट्रंप ने जताई तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं है। एयर फोर्स वन में यात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन के हालिया बयान पर उनसे सवाल किया, तो ट्रंप मुस्कुराते हुए बोले, “मैं ऐसा करना चाहूंगा। मेरे पास अब तक के सबसे शानदार आंकड़े हैं।” गौरतलब है कि बैनन ने सुझाव दिया था कि ट्रंप को तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरना चाहिए।
हालांकि, ट्रंप ने तुरंत यह भी कहा कि उन्होंने वास्तव में तीसरी बार चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक गंभीर तक गंभीरता से विचार नहीं किया है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि उनके मौजूदा कार्यकाल के बाद रिपलब्लिकन पार्टी का नेतृत्व कौन कर सकता है। उन्होंने 2028 के राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के रूप में विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम लिया।
राष्ट्रपति ने अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भी प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा, 'जाहिर है, जेडी महान हैं। उपराष्ट्रपति महान हैं। मुझे यकीन नहीं है कि कोई भी उन दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।'
पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव बैनन उनके दोबारा चुनाव लड़ने के सबसे प्रबल समर्थकों में से एक रहे हैं। हाल ही में अपने पॉडकास्ट में बैनन ने दावा किया कि ट्रंप के तीसरे कार्यकाल को लेकर एक योजना तैयार की जा रही है। हालांकि, अमेरिकी संविधान के अनुसार कोई भी राष्ट्रपति केवल दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकता है।
टोक्यो पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
इस बीच, ट्रंप मलेशिया की सफल यात्रा के बाद अपनी एशिया यात्रा के दूसरे चरण के लिए टोक्यो पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। कुआलालंपुर से प्रस्थान करने से पहले ट्रंप ने मलेशियाई अधिकारियों और नागरिकों को विदाई दी। इसके साथ ही उनकी 24 घंटे की यात्रा समाप्त हो गई।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, अभी मलयेशिया से रवाना हो रहा हूं। यह एक शानदार और जीवंत देश है। यहां हमने बड़े व्यापारिक और दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ) समझौतों पर हस्ताक्षर किए और सबसे अहम बात.. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। कोई युद्ध नहीं! लाखों लोगों की जानें बचीं। यह काम पूरा करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। अब जापान की ओर!
(For more news apart from Trump expressing his desire to run for a third term news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)