US Church Attack News: अमेरिकी चर्च में गोलीबारी; 4 लोगों की मौत, 8 घायल, ट्रंप ने बताया ईसाइयों पर हमला

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

हिंसा की इस महामारी को तत्काल खत्म करने की जरूरत है: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Church Attack News in Hindi

US Church Attack News: मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक में एक चर्च में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। हमलावर ने चर्च में आग भी लगा दी, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। (US Church Attack News in Hindi) 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमला सीधे-सीधे अमेरिकी ईसाइयों पर किया गया है। हिंसा की इस महामारी को तत्काल खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की।

मिशिगन के पुलिस प्रमुख विलियम रेनी ने बताया कि रविवार सुबह 10.30 बजे हमलावर अपने वाहन से चर्च के मुख्य दरवाजे को तोड़ते हुए भीतर घुस गया और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी की यह घटना चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के प्रमुख रसेल एम. नेल्सन के निधन के अगले दिन हुई। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चर्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मिशिगन चर्च में गोलीबारी की घटना की देशभर में निंदा की गई है। अमेरिकी अटार्नी जनरल ने इस घटना को हृदयविदारक और भयावह बताया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी पाल किर्बी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान उन्हें धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और एक व्यक्ति को राइफल से गोली चलाते देखा। एक गोली उनके पास के कांच के दरवाजे से गुजरकर उनके पैर में लगी, जिसके बाद वे चर्च के अंदर भाग गए।

उत्तरी कैरोलिना में हुई फायरिंग की घटना को पुलिस ने लक्षित हमला बताया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार रात भीड़भाड़ वाले रिवरसाइड बार में एक बंदूकधारी नाव से उक्त बार के करीब घाट पर पहुंचा था और वहीं से फायरिंग शुरू कर दी थी। घटना में पांच लोग घायल हुए थे। इसके बाद वह पानी के ही रास्ते फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 40 साल के निगेल एज के रूप में की गई। 

(For more news apart from US Church Attack News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)