सिंगापुर के जुरोंग द्वीप में समुद्र में गिरने से भारतीय मजदूर की मौत
सिंगापुर के जुरोंग द्वीप के पास मचान बनाने का काम करते समय समुद्र में गिर जाने से 41 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई।
Indian laborer dies after falling into sea off Jurong Island, Singapore
सिंगापुर : सिंगापुर के जुरोंग द्वीप के पास मचान बनाने का काम करते समय समुद्र में गिर जाने से 41 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई। जनशक्ति मंत्रालय (एमओएम) ने मंगलवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि घटना पिछले शुक्रवार को जुरोंग द्वीप पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।
मंत्रालय के बयान में भारतीय नागरिक की पहचान नहीं बताई गई है।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि भारतीय नागरिक का शव उसी दिन बरामद कर लिया गया था।