मालदीव के संकट की घड़ी में भारत बना सहारा , दिए 10 करोड़ डॉलर

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

मालदीप इन दिनों आर्थिक समस्याओं से गुजर रहा है ऐसे में भारत एकअच्छे और सच्चे दोस्त की तरह मालदीप के साथ खड़ा है। भारत ने मालदीव के सामने आ रहीं....

India became a support in the time of crisis of Maldives, gave 100 million dollars

माले : भारत ने मालदीव के सामने आ रहीं आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए उसे मंगलवार को 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता दी।यहां विदेश मंत्रालय में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित इस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर भी उपस्थित थे।

वीडियो लिंक से समारोह में उपस्थिति दर्ज कराने वाले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के कल्याण तथा हितों के लिए वास्तविक चिंता पर आधारित हमारी विशेष साझेदारी हर समय और खासतौर पर जरूरत के समय कारगर होती है।’’

मालदीव में विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए मालदीव की सरकार को 10 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता सौंपी। मालदीव को सहायता प्रदान करने में भारत प्रामाणिक देश बना हुआ है।’’

विदेश मंत्री शाहिद ने इस मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पिछले महीने माले का दौरा किया था जहां उन्होंने मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।