भारत के चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने की चांद मिशन की घोषणा

Rozanaspokesman

विदेश, ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि यह एक रोबोटिक रोवर होगा. जो चांद की सतह पर मिट्टी यानी उसके रिगोलिथ की जांच-पड़ताल करेगा.

ऑस्ट्रेलिया के रोबोटिक मून रोवर की तस्वीर

भारत के चंद्रयान 3  की सफलता के बाद अब विभिन्न देशों के बीच भी चांद मिशन को लेकर तेजी देखने को मिल रही है।  वहां Australia भी अब अपना मून मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. वह NASA के Artemis मून मिशन के साथ अपना रोवर भेजेगा.  यह मिशन 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

बता दें कि यह एक रोबोटिक रोवर होगा. जो चांद की सतह पर मिट्टी यानी उसके रिगोलिथ की जांच-पड़ताल करेगा. ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी (ASA) ने इसकी घोषणा की है.  ASA यह मिशन नासा के पार्टनरशिप के साथ कर रहा है. 

इस रोवर को एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX के स्टारशिप या फॉल्कन हैवी रॉकेट से चांद पर भेजा जाएगा. मिट्टी का सैंपल लेने के बाद नासा इस सैंपल से Oxygen निकालने का प्रयास करेगा. ताकि भविष्य में चांद पर जब इंसान रहे तो वहां कि मिट्टी से ऑक्सीजन निकाला जा सके. ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी ने फिलहाल इस रोवर का नाम नहीं रखा है. हां ये जरूर अपील की है कि लोग इसका नाम रखें. उसने ट्वीट करके यह संदेश दिया है.

अभी तक चांद की सतह पर रूस, अमेरिका, चीन और भारत पहुंचे हैं।