South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका में बस हादसा, 42 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
हादसा उस वक्त हुआ जब पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर एक बस खाई में गिर गई।
South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक बस पर्वतीय क्षेत्र में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है। हादसा लुई ट्रिचर्ड शहर के पास N1 राजमार्ग पर हुआ, जो राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। (42 killed in bus crash in mountainous region of South Africa news in hindi)
अधिकारीयों ने बताया मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। प्रांतीय सरकार ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस एक खड़े पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप से देश के दक्षिण में आ रही थी। लिम्पोपो प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि माना जा रहा है कि बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे जो अपने देश जा रहे थे। प्रांतीय सरकार ने तत्काल घायलों की संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कई जीवित बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
बस हादसे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने दुख व्यक्त किया है। रामफोसा ने कहा, "यह दुख इस बात से और बढ़ जाता है कि यह घटना हमारे वार्षिक परिवहन माह के दौरान हुई है, जहां हम सड़कों पर सुरक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान देते हैं।"
पहले भी हुए कई हादसे
पिछले साल इसी लिम्पोपो प्रांत में एक बस दुर्घटना में 45 लोग मारे गए थे। तब भी बस एक पुल से फिसलकर खाई में जा गिरी थी। दुर्घटना में केवल एक 8 साल की बच्ची ही जीवित बची थी। उस बस में मुख्य रूप से बोत्सवाना के नागरिक सवार थे, जो दक्षिण अफ़्रीका में ईस्टर चर्च के एक समारोह में जा रहे थे।
(For more news apart from 42 killed in bus crash in mountainous region of South Africa news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)