EU Border System: 28 यूरोपीय देशों की सीमाओं पर नए आव्रजन कानून लागू
पासपोर्ट पर अब कोई स्टाम्प नहीं होगी
Europe's New Biometric Border System: यूरोप आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यूरोपीय संघ के 28 देशों ने नया EES यानी (प्रवेश-निकास प्रणाली) कानून लागू किया है, जिससे 28 यूरोपीय देशों की ऑनलाइन आव्रजन प्रणाली एकीकृत हो जाएगी और सीमा पुलिस के पास यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी जानकारी होगी कि वह किस देश से प्रवेश कर रहा है और किस स्थान से यूरोप की धरती से बाहर निकला है। यह कानून यूरोप के सभी देशों की सीमाओं पर लागू कर दिया गया है।
अब यूरोप आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर कोई मुहर नहीं लगेगी, बल्कि आव्रजन प्रवेश बिंदु पर पासपोर्ट स्कैनिंग के लिए डिजिटल फोटो और फिंगरप्रिंट होंगे, जिससे यह आसान हो जाएगा और आव्रजन काउंटरों पर लंबी कतारें नहीं लगेंगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह घोषणा 12 अक्टूबर से लागू हो गई है। गौरतलब है कि डिजिटल युग में ऐसा करना अनिवार्य हो गया है।
प्रवक्ता के अनुसार, ऐसा करने से जहां पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, वहीं इससे यूरोप में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और यूरोप के हर सीमा बल के पास उनका आव्रजन दर्जा बना रहेगा, जिसके तहत वे एक देश से दूसरे देश में जाकर राजनीतिक शरण नहीं ले सकेंगे।